मेरठ में हो रहा है हिन्दी ब्लागिंग पर भव्य सेमिनार

हिन्दी ब्लागिंग अपना परचम दुनिया भर में लहरा कर अब जनसाधारण की अभिव्यक्ति का माध्यम बन गई है। अनेक देश-प्रदेशों में हिन्दी ब्लागिंग को लेकर चर्चाए और सेमिनार होते रहे है। दिल्ली में तो अब हर महिने की ब्लागिंग को लेकर छोटे बड़े सेमिनार हो रहे हैं। इस कड़ी में अब मेरठ शहर का नाम भी जूड़ने वाला है। यहां जमा हो रहे है देश के नामचीन ब्लागर। मेरठ में ब्लागिंग के इस भव्य सेमिनार को आयोजित कर रही है चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी और रवि पब्लिकेशसं। कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के प्रेमचंद सेमिनार हाल में 10 फरवरी को सायं 3 बजे होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिन्दी ब्लागिंग को लेकर अपने विचार रखने के लिए देश भर से ब्लागर आ रहे है। अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर आमंत्रित ब्लागरों में मुख्य रूप से ’भड़ास’ के यशवंत सिंह जी, ’इर्दगिर्द’ से हरि जोशी जी, ’आजकल’ से ओमकार चौधरी जी, ’दिल की बात’ से डा. अनुराग आर्य, ’हकबात’ से सलीम अख्तर सिद्दीकी जी, ’पापुलर कलाम’ से पापुलर मेरठी जी आदि ब्लागर कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे है, इसके अतिरिक्त अन्य ब्लागर भी है जिनके आगमन की सूचना है। ’उड़नतश्तरी’ के समीरलाल जी इन दिनों भारत में है और उनका इस कार्यक्रम में आने का आश्वासन है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है। ईश्वर उनको जल्दी सेहतमन्द करे ताकी हम इस सेमिनार में उनको भी सून सके। कार्यक्रम में ब्लागिंग पर एक पुस्तक का विमोचन भी होना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस. के. काक रहने वाले है। इसके साथ ही जागरण समूह के धीरेन्द्र मोहन गुप्ता जी का सानिध्य भी प्राप्त होने वाला है तथा मशहूर लेखक असलम जमेशदपुरी जी व रवि पब्लिकेशसं के मनेष जैन जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। इसके अलावा और भी हिन्दी ब्लागरों के आने की सूचना मिल रही है जैसे-जैसे उनके नाम प्राप्त होते रहेगें आपको सूचित किया जाता रहेगा। आपका भी मेरठ में ब्लागिंग के इस भव्य समारोह में स्वागत है।

26 comments:

Bavaal said...

अच्छी ख़बर दी भाईजान आपने। उत्साहवर्धक।

बवाल said...

अच्छी ख़बर दी भाईजान आपने। उत्साहवर्धक।

संगीता पुरी said...

अच्‍छी खबर दी है....आयोजन की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं....

Vineeta Yashsavi said...

Yah to ek achhi khabar hai.

is aayojan ki saflta ke liye shubhkaamna.

विधुल्लता said...

good news...

अविनाश वाचस्पति said...

अच्‍छा कार्य कर रहे हैं
ब्‍लॉगिंग पर पुस्‍तक का लोकार्पण
वाह भई वाह मजा आ जाएगा


इसकी सिर्फ रपट ही पढ़ सकेंगे
या वहां आकर भी सुन सकेंगे


मेरठ में होंगे ब्‍लॉगिंग के ठाठ
यानी बांच भैया सात दूनी आठ

अविनाश वाचस्पति said...

सेमिनार में
होंगी सिर्फ नार
या नर भी होंगे।

विष्णु बैरागी said...

उम्‍मीद करें कि इसमें ब्‍लाग ही केन्‍द्रीय विषय रहेगा, और कुछ नहीं।
आयोजन की सफलता के लिए हार्दिक शुभ-कामनाएं। भाग लेनेवालों को सादर अभिवादन।

राजीव रंजन प्रसाद said...

इर्शाद भाई,
कार्यक्रम के आयोजन की शुभकामनायें। कृपया पूरी सूचना प्रदान करें जिससे पहुँचने की संभावना तलाशी जा सके।

rajeevnhpc102@gmail.com
sahityashilpi@gmail.com

Anil Pusadkar said...

अच्छा प्रयास।सफ़लता के लिये शुभकामनाएं ।

mamta said...

ये तो बड़ी अच्छी ख़बर है ।
शुभकामनाये इस आयोजन के लिए ।

Sanjay Grover said...

Bahut din baad aapki nayi Post aayi aur MaiN bhi haazir ho gayaa. Aapki nimn TIPPNI mujhe bahut achchhi lagi thi. Koi shakhs apne baare meN jaisa sochta ho, lagbhag vaisa hi koi dusra kah de to achchha to lagega hi:-
क्या बात है, आपकी धार बहुत पैनी है और सलीका भी अनूठा, आप तो नये प्रयोगो के लिए बने हो।। कुठ ट्राई व्राई किया या नही। टेलीविजन आपके लिए मुफिद जगह है। हाथ, किस्मत और पैसा सब अजमाए यहां। मेरे अपने ख्याल से आपके पास चीजों को देखने का अपना एक नजरिया है। और यही आपकी धरोहर और सम्पत्तिा भी है। अपनी ताकत का इस्तेमाल किजिए। और टेलितिवन के लिए कुठ बनाइये।। बहहुत बहुत इरशाद मुबारकबादों के साथ्र

January 15, 2009 6:13 PM

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

सफलता की शुभकामनाएं

Rachna Singh said...

if such meets are organised on sundays many more bloggers can particiapte and share knowledge

Akanksha Yadav said...

Shubhkamnayen...!!

कभी मेरे ब्लॉग शब्द-शिखर पर भी आयें !

RADHIKA said...

वाह यह तो बड़ी भली ख़बर हैं

Udan Tashtari said...

मित्र

मेरा पूरा प्रयास होगा कि मौका लगा तो अवश्य सम्म्लित हो जाऊँगा.

न भी हो पाया तो भी इसी सुनहरे मौके पर मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं. आप बहुत सार्थक प्रयास कर रहे हैं, साधुवाद.


-समीर लाल

डा० अमर कुमार said...


बहुत बढ़िया ख़बर
ब्लागिंग को एक बड़ा नाम देने का प्रयास
सो, एक बड़ा सा आभार
मैं इस दिन को बड़ा याद करूँगा
अपने डा. अनुराग बाबू तो हैं ही
वह मेरी प्राक्सी लगायेंगे
कितबिया उनको दी जाये,
प्रार्थी प्राप्त करने की व्यवस्था करेगा

और, अंत में..
यदि नाराज़ न हों, तो..
यह किस घड़े या ख़ेमे का सेमिनार है, जी :)

Unknown said...

बहुत बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं भई… हमारा स्मृति चिन्ह रख लीजियेगा बाद में ले लेंगे और जो अवार्ड हमें दिया जाना है वह भी…

Anonymous said...

30-40 din late ho gaya ye seminaar waran hum bhi shirkat karte......kam se kam apne sehar ke program me to shamil ho hi sakte thai.....anyway Best of luck

महेन्द्र मिश्र said...

उत्साहवर्धक अच्छी ख़बर दी है.
शुभकामनाएं

Gyan Dutt Pandey said...

धन्यवाद।

इरशाद अली said...

सभी दोस्तो का बहुत-बहुत शुक्रिया और आभार। हमें पूरा विश्वास है कि ये एक यादगार सेमिनार होगा। हमें हमारी अपेक्षाओं से अधिक स्नेह और बधाईयां इस कार्यक्रम के लिए मिल रही हैं। इसके अलावा में सभी आमंत्रित ब्लागर साथियों का बेहद शुक्रिया अदा करता हूं जो इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए पधार रहे है। इसके अतिरिक्त एक अन्य जरूरी सूचना जो देनी थी वह ये कि इस सेमिनार में कुछ साथियों के ब्लागों के ऊपर भी चर्चा होनी है अतः आप अच्छे सूझाव हमें भेज सकते है इसके अलावा ब्लागिंग पर जो शोधपरक पुस्तक प्रकाशित हो रही हैं उसकी प्रति के लिए आप हमसे सम्र्पक कर सकते हैं।

अविनाश वाचस्पति said...

यदि किसी कारणवश नहीं पहुंच पाया
तो भी ब्‍लॉगिंग पर प्रकाशित पुस्‍तक
अवश्‍य पाना चाहूंगा।
दिल्‍ली में पाने की युक्ति बतलायेंगे
तो आनंद आयेगा।
नहीं तो उसे पाने के लिए
मेरठ तक चला

निर्मला कपिला said...

बहुत बडिया खबर है इस सार्थक प्रयास के लिये शुभकामनायें

Himanshu Pandey said...

ऐसे आयोजन ब्लोगिंग का भला करेंगे. धन्यवाद इस खबर के लिये.